जब कोई कपल नैचरल तरीके से गर्भधारण करने या प्रेग्नेंट होने में असफल रहता है तो उनके दिमाग में सबसे पहले जो बात आती है वो है IVF तकनीक का इस्तेमाल कर बच्चा पैदा करना। अक्षय कुमार और करीना की फिल्म 'गुड न्यूज' में भी आईवीएफ का जिक्र बार-बार आया है और आईवीएफ से जुड़े एक बेहद अहम खतरे के बारे में भी बताया गया है। लेकिन मजाक अपनी जगह पर है। आईवीएफ भले ही आपको अपना बच्चा हासिल करने के सपने के करीब ले जाने वाला प्रोसेस हो लेकिन इस विकल्प को चुनने से पहले कपल्स को कुछ बाते जरूर जान लेनी चाहिए।
When a couple fails to conceive naturally or become pregnant, the first thing that comes to their mind is to have a baby using IVF technology. In Akshay Kumar and Kareena's film 'Good News', IVF has been mentioned time and again and a very important danger associated with IVF has also been told. But the joke is in its place. IVF may be a process that takes you closer to the dream of having your baby, but there are a few things that couples must know before opting for this option.
#Ivfprocess #Couple